कोरबा, 05 मई। रविवार देर रात कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक परमेश्वर मांझी (30), जो पथलगांव का निवासी था, केबिन में फंसकर जिंदा जल गया। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसा दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पुल के आगे रात करीब 3 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, परमेश्वर मांझी टीपी नगर कोरबा से रानी अटारी की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक पहले से ही सड़क पर ब्रेकडाउन की स्थिति में खड़ा था, जिससे उसकी ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बाहर आकर देखा तो दोनों ट्रक आग की लपटों में घिरे हुए थे। आग इतनी भीषण थी कि लोगों की मदद से उस पर काबू पाना संभव नहीं था। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि तब तक एक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।