अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और अब इसकी कमाई ने 10वें दिन में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘हाउसफुल-5’ ने अपने दूसरे रविवार को 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इस समय फिल्म को कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों का रुझान ‘हाउसफुल-5’ की ओर बना हुआ है।
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि अक्षय और रितेश की शानदार कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
इसके अलावा फिल्म की कास्ट में नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी शामिल हैं, जिनकी मौजूदगी ने फिल्म को और मनोरंजक बना दिया है।