रायगढ़, 27 मई। रायगढ़ जिले के थाना छाल अंतर्गत कीदा गांव में हुई महिला और दो मासूम बच्चों की जघन्य हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में की गई इस जांच में मृतका का पति महेंद्र साहू (43) ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। उसके साथ उसका दोस्त भागीरथी राठिया (35) भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
हत्या की वारदात 22 मई को सामने आई, जब ग्राम कीदा के सरपंच ने सूचना दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर सुकांति साहू (35), उसका बेटा युगल (15) और बेटी प्राची (12) के सड़े-गले शव मिले, जिन पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे। शवों की हालत देखकर यह स्पष्ट हो गया कि हत्या कुछ दिन पहले की गई थी।
जांच में पता चला कि महेंद्र साहू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। महेंद्र ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त भागीरथी को 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे की रकम देने का लालच देकर साजिश रची। तय योजना के अनुसार, महेंद्र गांव से बाहर चला गया और रात में भागीरथी ने सुनसान मौका देखकर टांगी से पहले सुकांति और फिर दोनों बच्चों की हत्या कर दी।
पुलिस ने भागीरथी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त टांगी और महेंद्र के मेमोरेंडम पर लोहे की रॉड जब्त की। इन साक्ष्यों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। मामले में अब बीएनएस की धारा 61(2), 3(5) को जोड़ा गया है।
इस हत्याकांड का खुलासा थाना छाल, घरघोड़ा, खरसिया, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीमों के प्रयास से संभव हुआ।