नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित विदेश मंत्रालय के आवासीय परिसर में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर अपने आवासीय भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली। विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अधिकारी की पहचान 40 वर्षीय जितेंद्र रावत के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के निवासी थे। वह चाणक्यपुरी में विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसायटी के प्रथम तल पर रहते थे। घटना के समय घर पर केवल उनकी मां मौजूद थीं। उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावत कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
इस दुखद घटना के बाद, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। मंत्रालय ने इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।