नई दिल्ली, 09 मई । भारतीय सेना ने बताया है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए कई हमले किए, जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (जनसंपर्क) ने शुक्रवार सुबह अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर यह जानकारी साझा की।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया। ड्रोन और हथियारों से किए गए इन हमलों को प्रभावी रूप से नाकाम कर दिया गया और भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित की। सेना ने कहा कि वह देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर नापाक इरादे का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय बहावलपुर समेत कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
गुरुवार रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने तत्परता से नाकाम कर दिया। अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा जैसे इलाकों में सायरन बजने और धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद सेना ने बड़े पैमाने पर हवाई निगरानी शुरू की।
रक्षा मंत्रालय ने भी देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का उचित और ठोस जवाब दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों के दौरान स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का प्रयोग करते हुए खतरों को प्रभावी रूप से निष्प्रभावी किया गया।