नई दिल्ली, 28 मई।
भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार सुबह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एफआईएच प्रो लीग 2024-25 (महिला) के यूरोपीय चरण के लिए एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) रवाना हुई। टीम 8 जून तक एम्स्टर्डम में अभ्यास करेगी, जहां वे अपनी रणनीति और तालमेल पर काम करेंगी। इसके बाद टीम लंदन (यूके) जाएगी, जहां वह ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की मजबूत टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।
हॉकी इंडिया के मुताबिक, भारतीय टीम
- 14 और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया से
- 17 और 18 जून को अर्जेंटीना से भिड़ेगी।
इसके बाद टीम 19 जून को एंटवर्प (बेल्जियम) पहुंचेगी और
- 21 और 22 जून को बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले होंगे।
यूरोपीय चरण का समापन टीम
- 28 और 29 जून को जर्मनी के बर्लिन में चीन के खिलाफ दो मुकाबलों के साथ करेगी।
कप्तान सलीमा टेटे ने रवाना होने से पहले कहा,
“यह हमारे लिए प्रो लीग का बेहद अहम चरण है क्योंकि हम चार बहुत ही मजबूत टीमों का सामना करने जा रहे हैं। एम्स्टर्डम में हमारा फोकस अपनी रणनीति को और धार देने पर होगा, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ, जिनसे हम पहले एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं।”
उप-कप्तान नवनीत कौर ने कहा,
“भुवनेश्वर चरण में हमारे अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम का मनोबल ऊंचा है। हमें पता है कि यूरोप में कड़ी चुनौती मिलेगी, लेकिन हम पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं और कीमती अंक हासिल करना हमारा लक्ष्य है।”