इस्लामाबाद, 10 मई। भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मौजूदा हालात और भारत के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस” की विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन में हुई इस अहम बैठक में उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार, कानून मंत्री आजम नजीर तरार भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री शरीफ ने इस मौके पर राजनीतिक दलों की दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर सभी प्रमुख नेताओं से संपर्क किया और उन्हें भारत के खिलाफ उठाए गए सैन्य कदमों के बारे में अवगत कराया।
डार का बयान: भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान का धैर्य तोड़ा
विदेश मंत्री इशाक डार ने मीडिया से बातचीत में भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान का धैर्य जवाब दे गया, जिसके चलते हमें भी सीमा पार सैन्य कार्रवाई करनी पड़ी।” डार ने कहा कि अगर पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हमला नहीं हुआ होता, तो यह जवाबी कदम नहीं उठाया जाता।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन दिनों में भारत की ओर से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया गया है, और अब पाकिस्तान की सरकार एवं सशस्त्र बल पूरी मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार हैं।
सैन्य प्रवक्ता देंगे विदेशी मीडिया को जानकारी
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी आज विदेशी पत्रकारों से संवाद करेंगे। बैठक में वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव और पाकिस्तान की सैन्य रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
राजनीतिक नेताओं से संपर्क
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं — बिलावल भुट्टो जरदारी (पीपीपी), मौलाना फजलुर रहमान (जेयूआई-एफ), बैरिस्टर गौहर अली खान (पीटीआई), खालिद मकबूल सिद्दीकी (एमक्यूएम-पी), हाफिज नईमुर रहमान (जेआई), खालिद मगसी (बीएपी) और चौधरी सालिक हुसैन (पीएमएल-क्यू) — से टेलीफोन पर बातचीत कर मौजूदा हालात की जानकारी दी।