नई दिल्ली, 03 जून। घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट का माहौल बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी और खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी भी आई थी, लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली के दबाव से दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में फिसल गए। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 0.36% और निफ्टी 0.31% की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
दस बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एटरनल, एचडीएफसी बैंक, और इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज शेयर 0.25% से 0.71% तक की बढ़त में नजर आए। वहीं दूसरी ओर, अदानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, एलएंडटी, एसबीआई लाइफ, और बजाज फाइनेंस 0.86% से लेकर 1.27% तक की गिरावट में कारोबार करते दिखाई दिए।
इस दौरान बीएसई पर कुल 2,399 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,613 शेयर हरे निशान में और 786 लाल निशान में थे। सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी जबकि 21 शेयरों में गिरावट थी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 हरे और 36 लाल निशान में ट्रेड हो रहे थे।
सेंसेक्स ने आज 118.75 अंकों की बढ़त के साथ 81,492.50 पर ओपनिंग की थी और कुछ ही मिनटों में यह 81,774.23 तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हुई और सूचकांक अपनी सारी बढ़त गंवाकर गिरावट में चला गया। सुबह 10 बजे तक यह 295.45 अंकों की गिरावट के साथ 81,078.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी ने 69.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,786.30 पर शुरुआत की थी और शुरुआती मिनटों में 24,845.10 तक चढ़ा, लेकिन फिर इसमें गिरावट आ गई। सुबह 10 बजे तक निफ्टी 77.75 अंकों की कमजोरी के साथ 24,638.85 के स्तर पर आ गया।
पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था, जब सेंसेक्स 77.26 अंक (0.09%) फिसलकर 81,373.75 पर और निफ्टी 34.10 अंक (0.14%) गिरकर 24,716.60 के स्तर पर बंद हुआ था।