मुंबई, 12 जून।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में पैपराज़ी की बढ़ती दखलअंदाज़ी पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने साफ कहा कि सेलिब्रिटीज़ की प्राइवेसी का उल्लंघन बहुत तकलीफदेह होता है। खास तौर पर अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील मौकों पर जब फोटोग्राफर्स एक्टर्स के पीछे भागते हैं, यह बहुत अपमानजनक लगता है।
काजोल ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पैपराज़ी को नहीं होना चाहिए। जैसे जब वे किसी के अंतिम संस्कार में फोटो लेने पहुंच जाते हैं या खाना खाते समय लोगों को घूरते हैं, तो ये बहुत असुविधाजनक होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि जब फोटोग्राफर्स लगातार उनका पीछा करते हैं, तो वह बहुत परेशान हो जाती हैं। “जुहू से बांद्रा तक अगर मैं कहीं जा रही हूं, तो कोई न कोई मुझे फॉलो कर रहा होता है। मैं कहां जा रही हूं, किस बिल्डिंग में जा रही हूं—ये सब ट्रैक करना बहुत गलत है।”
काजोल अकेली नहीं हैं जो इस तरह की चीज़ों से असहज होती हैं। इससे पहले आलिया भट्ट ने भी मीडिया को फटकार लगाई थी। वहीं एक्टर राणा दग्गुबाती की भी एयरपोर्ट पर पैपराज़ी से बहस हो गई थी, जब गलती से एक फोटोग्राफर उनसे टकरा गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, और इस बार उनका किरदार काफी अलग है। वह विशाल फुरिया के निर्देशन में बन रही पौराणिक हॉरर फिल्म ‘माँ’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी है और 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।