नई दिल्ली, 12 मार्च । घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को मंदी का रुख देखने को मिल रहा है। सोने की कीमत में 300 रुपये से 350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी भी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हुई है। इस गिरावट के चलते देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 87,450 रुपये से 87,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 80,150 रुपये से 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 97,850 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 87,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 87,450 रुपये और 22 कैरेट सोना 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 87,500 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 80,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
इसके अलावा, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 87,450 रुपये और 22 कैरेट सोना 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ में 24 कैरेट सोना 87,600 रुपये और 22 कैरेट सोना 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोना 87,500 रुपये और 22 कैरेट सोना 80,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।
जयपुर में 24 कैरेट सोना 87,600 रुपये और 22 कैरेट सोना 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 87,450 रुपये और 22 कैरेट सोना 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे निवेशकों और खरीदारों में सतर्कता बनी हुई है।