मुंबई, 16 मई।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अब तक कई दमदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। बावजूद इसके, उन्हें अक्सर ‘नेपो किड‘ यानी भाई-भतीजावाद का लाभ पाने वाली कलाकार कहा जाता है। इस मुद्दे पर अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलकर आलिया का समर्थन किया है और आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
करण जौहर ने ट्रोलर्स पर हमला बोलते हुए कहा,
“क्या आपने ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राज़ी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में देखी हैं? अगर इसके बाद भी आप उन्हें ‘नेपो किड’ कहते हैं, तो आप इस धरती के सबसे बेवकूफ व्यक्ति हैं।”
करण ने आलिया की फिल्मोग्राफी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह विविध और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाकर खुद को एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में साबित किया है।
- ‘हाईवे’ में एक अपहृत लड़की,
- ‘उड़ता पंजाब’ में एक बिहारी प्रवासी महिला,
- ‘राज़ी’ में एक भारतीय जासूस,
- और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक वेश्यालय की मालकिन —
इन सभी किरदारों में आलिया के अभिनय को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने सराहा है।
करण जौहर का मानना है कि आलिया की सफलता को सिर्फ पारिवारिक पृष्ठभूमि से जोड़ना अनुचित है। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत, हुनर और भूमिकाओं में गहराई ही उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाती हैं, न कि उनका फिल्मी बैकग्राउंड।