बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा करीना कपूर खान हाल ही में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नज़र आई थीं। हालांकि उनके अभिनय को हमेशा की तरह सराहा गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अब करीना एक बार फिर चर्चा में हैं अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ को लेकर, जिसकी घोषणा उन्होंने हाल ही में की है।

फिल्म ‘दायरा’ एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें करीना के साथ पहली बार साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नज़र आएंगे। यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए खास होने वाली है, और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
इस फिल्म का निर्देशन करेंगी मेघना गुलजार, जो ‘राज़ी’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। ‘दायरा’ को करीना ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है, जिससे यह साफ होता है कि यह फिल्म उनके दिल के कितनी करीब है।
करीना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह पृथ्वीराज और मेघना गुलजार के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसकी स्क्रिप्ट मेघना गुलजार ने यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म की कहानी न्याय, नैतिकता और सच्चाई के बीच के उस बारीक फर्क को उजागर करेगी, जहां सही और गलत की सीमाएं धुंधली पड़ जाती हैं।
‘दायरा’ केवल एक थ्रिलर नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की यह जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी – और यही बात इस फिल्म को और भी खास बना देती है।