नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 12 मार्च , केरल के वरिष्ठ भाजपा नेता पीसी जॉर्ज ने मंगलवार को राज्य में लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद को लेकर एक बार फिर गंभीर दावा किया है। उनका कहना है कि पिछले वर्ष केरल से 4,000 से अधिक लड़कियाँ लापता हुई हैं, जिनमें से कई संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई हैं। उन्होंने विशेष रूप से कोट्टायम जिले के मीनाचिल तालुका का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां से 400 से अधिक लड़कियाँ लापता हुई हैं।

सात बार विधायक रह चुके पीसी जॉर्ज ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि केरल इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लिए भर्ती केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि लापता लड़कियों में से कई के विदेशी आतंकी संगठनों के संपर्क में जाने की आशंका है।
गौरतलब है कि केरल में लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए बिशप जोसेफ कल्लारंगट्टू द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में पीसी जॉर्ज भी आमंत्रित थे। लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले जॉर्ज का कहना है कि उनके पास इन घटनाओं के प्रमाण मौजूद हैं। हालांकि, उनके बयानों पर वामपंथी दलों, मुस्लिम लीग और पीएफआई जैसे संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है, और उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज कराए गए हैं।
पीसी जॉर्ज ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे कुछ संगठित समूह सक्रिय हैं, जिन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिशप कल्लारंगट्टू इन मामलों पर खुलकर बोलने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं और ईसाई समुदाय को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के नेतृत्व वाली माकपा सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कुछ लोग राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने बिशप कल्लारंगट्टू और पीसी जॉर्ज के बयानों को ‘सांप्रदायिक घृणा भड़काने वाला’ करार देते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
मंगलवार को पीसी जॉर्ज ने एक बार फिर अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि मीनाचिल (कोट्टायम) से 400 से अधिक लड़कियाँ गायब हुई हैं और यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि उनके पास संबंधित आंकड़े और जानकारी हैं, जिन्हें उचित समय पर न्यायालय या जांच एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।