मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 12 मई । बिहार के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त यह आतंकी लंबे समय से नेपाल में छिपा हुआ था और हाल ही में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के इरादे से मोतिहारी पहुंचा था। उसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उसे धर दबोचा।
गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना के खन्ना थाना अंतर्गत ग्लावड्डी गांव निवासी कश्मीर सिंह वर्ष 2016 में पटियाला के नाभा जेल ब्रेक कांड में शामिल था, जिसमें खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू सहित कई खतरनाक आतंकी और गैंगस्टर फरार हो गए थे।
एनआईए ने 2022 में कश्मीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से वह फरार था। खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़ा यह आतंकी स्लीपर सेल चलाने में भी सक्रिय था। उसकी तलाश में विफल रहने के बाद एनआईए ने हाल ही में उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया था।
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी से कई अहम दस्तावेज और सामग्रियां बरामद की गई हैं। उसकी मेडिकल जांच के बाद उसे एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, जहां एनआईए की टीम उससे ‘मिशन बिहार’ को लेकर पूछताछ कर रही है।
इसके साथ ही पुलिस की एक विशेष टीम यह भी जांच कर रही है कि कश्मीर सिंह मोतिहारी कैसे पहुंचा और उसे स्थानीय स्तर पर किन-किन लोगों से मदद मिली।