अभिनेत्री और निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग और अलग सोच वाली फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। ‘वेक अप सिड’, ‘मेट्रो’ और हालिया ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में उनके काम को सराहा गया है। लेकिन इन दिनों कोंकणा अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
खबरें हैं कि कोंकणा अभिनेता अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं, जो उम्र में उनसे सात साल छोटे हैं। हाल ही में अमोल की नई वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों पहली बार साथ में पब्लिकली नजर आए। उन्होंने मीडिया के सामने साथ में पोज भी दिए, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई है।
कोंकणा ने साल 2020 में अभिनेता रणवीर शौरी से तलाक लिया था, जिससे उनकी दस साल पुरानी शादी का अंत हुआ। उनका एक बेटा भी है, जिसकी देखरेख वे अकेले कर रही हैं। अब ऐसा लग रहा है कि उनकी ज़िंदगी में एक नया साथी आ गया है।
अमोल पाराशर, जिन्हें वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ से खास पहचान मिली, अब ‘ग्राम चिकित्सालय’ में दिग्गज अभिनेता विनय पाठक के साथ नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
गौरतलब है कि अमोल और कोंकणा की जोड़ी इससे पहले 2019 की फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में भी साथ नजर आ चुकी है। एक इंटरव्यू में अमोल ने बताया था कि वह एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उन्होंने पार्टनर का नाम उजागर नहीं किया था।
अब जब दोनों एक बार फिर साथ नजर आए हैं, तो फैंस और मीडिया उनके रिश्ते को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।