मुंबई, 5 मई . दक्षिण मुंबई के नाना चौक इलाके में सोमवार की सुबह एक 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में सात लोगों को सुरक्षित बचाया गया.

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार पैडर रोड स्थित जसलोक हॉस्पिटल के पास सुख शांति बिल्डिंग की शॉप नंबर 2 और 3 में सोमवार सुबह 7:40 बजे आग लग गई. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. लगभग 4 000 स्क्वायर फीट एरिया के शोरूम में आग बिजली के तार, लकड़ी के फर्नीचर, कपड़े, एसी यूनिट आदि तक सीमित थी. सूचना मिलते ही फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. आग को लेवल 2 घोषित किया गया है.
दमकल अधिकारियों के अनुसार पहली मंजिल पर फंसे 4 लोगों को और चौथी मंजिल पर फंसी तीन महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके अलावा तीन कुत्तों और दो बिल्लियों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचाया.