सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस साल ‘मेट गाला 2025‘ के रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराकर सबका ध्यान खींचा। दिलजीत पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट का हिस्सा बने और अपने डेब्यू को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

रेड कार्पेट पर उन्होंने पारंपरिक पंजाबी अंदाज़ में एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया। उनका यह शाही अंदाज़ सोशल मीडिया पर छा गया है। दिलजीत ने क्रीम-व्हाइट रंग की रॉयल ड्रेस पहनी थी, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया था। यह लुक ऐतिहासिक रूप से पटियाला के महाराजा सर भूपिंदर सिंह से प्रेरित था।
उनकी ड्रेस के साथ मैच करते हुए पारंपरिक आभूषण और हाथ में तलवार ने उनके पूरे लुक को और भी प्रभावशाली बना दिया। सोशल मीडिया पर फैन्स और फैशन प्रेमियों ने दिलजीत को मेट गाला का ‘रियल किंग’ करार दिया है।
दिलजीत दोसांझ न केवल मेट गाला में कदम रखने वाले पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं, बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति की झलक को वैश्विक मंच पर बखूबी पेश किया।
इस साल मेट गाला में बॉलीवुड के अन्य सितारे शाहरुख खान और कियारा आडवाणी ने भी अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, लेकिन दिलजीत का शाही पंजाबी लुक सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ है।