ढाका, 14 जून।
बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव को लेकर राजनीतिक अस्थिरता चरम पर है, ऐसे में अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस आज लंदन से चार दिवसीय आधिकारिक दौरा समाप्त कर ढाका लौट आए। उनके लौटने से पहले हुई एक अहम मुलाकात ने देश की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है।
लंदन में प्रो. यूनुस की मुलाकात बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से हुई, जिन्होंने पिछले 16 वर्षों से लंदन में निर्वासन का जीवन बिताया है। यह मुलाकात एक निजी होटल में हुई, जहां दोनों नेताओं ने आगामी चुनाव, राजनीतिक सुधार और शासन के मुद्दों पर बातचीत की।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद प्रो. यूनुस ने कहा कि आगामी आम चुनाव 2025 के फरवरी के पहले पखवाड़े में कराए जा सकते हैं, और यदि सभी तैयारियां पूरी हो जाएं, तो 2026 में रमजान से पहले भी संभव है। यह वही मांग है जिसे बीएनपी और खालिदा जिया लंबे समय से दोहराते आए हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात बांग्लादेश की राजनीति में बड़े बदलाव की भूमिका हो सकती है। बीएनपी फिलहाल शेख हसीना की अपदस्थ अवामी लीग के मुकाबले में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिस पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
यूनुस के दौरे के दौरान उनकी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मिलने की योजना थी, लेकिन अवामी लीग के विरोध के चलते स्टारमर ने मुलाकात से इनकार कर दिया। हालांकि, यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन से टेलीफोन पर चर्चा की और किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा सेंट जेम्स पैलेस में ‘हार्मनी अवार्ड’ भी प्राप्त किया।
इसके अलावा, यूनुस ने यूके के कई महत्वपूर्ण नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की जिनमें शामिल हैं:
कैथरीन वेस्ट (इंडो-पैसिफिक अवर सचिव),
सर लिंडसे हॉयल (हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर),
जोनाथन रेनॉल्ड्स (व्यापार सचिव),
जोनाथन पॉवेल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार),
वाउटर वान वर्श (एयरबस),
चार्ल्स वाइली (मेन्जीस एविएशन),
और राष्ट्रमंडल महासचिव शर्ली अयोर्कर बोचवे।