उज्जैन, 16 जून। फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रविकिशन सोमवार तड़के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में सम्मिलित होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। पीले रंग का ‘महाकाल’ लिखा दुपट्टा ओढ़े, माथे पर रोली-चंदन का तिलक लगाए रविकिशन श्रद्धा से ओतप्रोत नजर आए। वे नंदी हॉल में लगभग दो घंटे तक बैठे रहे और शिव आराधना में लीन दिखे। वे इन दिनों उज्जैन में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं।
रवि किशन पहले भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। इस बार उन्होंने भस्म आरती के दौरान चांदी द्वार से बाबा का पूजन-अर्चन किया और नंदी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि रविकिशन सोमवार सुबह भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के साकार स्वरूप के दर्शन किए। वे कभी “जय श्री महाकाल” का जयघोष करते नजर आए, तो कभी मंत्रों का जाप करते। पूजन-अर्चन मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया गया।
मीडिया से बातचीत में रविकिशन ने कहा:
“बाबा महाकाल के भक्त सिर्फ देश में नहीं, विदेशों में भी हैं। मैं उन सभी को प्रणाम करता हूं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत उत्कृष्ट हैं। लाखों श्रद्धालु रोज़ दर्शन करते हैं और सबको समान भाव से पूजन का अवसर मिलता है। बाबा महाकाल के दरबार में कोई भेदभाव नहीं होता।”
रवि किशन ने कहा, “मैंने बाबा से यही प्रार्थना की है कि वे देश को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएं। अहमदाबाद और केदारनाथ जैसी घटनाओं से रक्षा करें। बाबा दुख, दरिद्र और काल को हरने वाले हैं।”
महाकाल कॉरिडोर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “यह कॉरिडोर अत्यंत भव्य है। श्रद्धालुओं के लिए अब दर्शन करना और भी आसान और सुखद हो गया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन का दिल से धन्यवाद देता हूं। यह परियोजना धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती दे रही है।”