पेरिस/नई दिल्ली, 21 जून।
भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्वविख्यात भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया। उन्होंने शुक्रवार रात (भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के) पेरिस के शारलेती स्टेडियम में आयोजित डायमंड लीग मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो वर्षों के अंतराल के बाद अपना पहला डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया।
नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर दूर भाला फेंका, जो अंत तक सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ और उन्हें प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। यह इस सीजन में उनका दूसरा डायमंड लीग इवेंट था। इससे पहले मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर का भाला फेंककर न सिर्फ अपनी निजी सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की थी, बल्कि पहली बार 90 मीटर के क्लब में शामिल हुए थे।
कड़ी टक्कर, पर नीरज सबसे आगे
जर्मनी के जूलियन वेबर, जिन्होंने नीरज को इस साल दोहा और पोलैंड के जनुज़ कुशोचिंस्की मेमोरियल में मात दी थी, इस बार 87.88 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं ब्राज़ील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर का भाला फेंकते हुए न सिर्फ तीसरा स्थान पाया, बल्कि अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दक्षिण अमेरिका का नया रिकॉर्ड भी बनाया।
अन्य एथलीटों का प्रदर्शन
ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जिनसे कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह 80.29 मीटर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट ने 81.66 मीटर की दूरी के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
नीरज की पेरिस में वापसी और आगामी शेड्यूल
पेरिस डायमंड लीग में नीरज की यह आठ साल बाद वापसी थी। पिछली बार वे 2017 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में यहां शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 84.67 मीटर भाला फेंककर पांचवां स्थान प्राप्त किया था।
अब नीरज चोपड़ा का अगला मुकाबला 24 जून को चेक गणराज्य में आयोजित होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट में होगा। इसके बाद वह 5 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ के पहले संस्करण की मेज़बानी करेंगे, जो वर्ल्ड एथलेटिक्स कैटेगरी-ए की आधिकारिक प्रतियोगिता है।