90 के दशक में भारतीय टेलीविजन पर राज करने वाला सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। जहां पहले खबर थी कि इस किरदार के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है, वहीं अब चर्चा है कि उनकी जगह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को इस आइकॉनिक रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है।
मुकेश खन्ना, जिन्होंने ओरिजिनल शक्तिमान की भूमिका निभाई थी, रणवीर की कास्टिंग से खुश नहीं थे और उन्होंने इस पर खुलकर आपत्ति भी जताई थी। अब जब नाम सामने आया है अल्लू अर्जुन का, तो न सिर्फ दर्शकों बल्कि खुद मुकेश खन्ना ने भी उनकी सराहना की है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म का निर्देशन ‘मिन्नल मुरली’ फेम डायरेक्टर बेसिल जोसेफ करेंगे। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा, और अल्लू अर्जुन इस किरदार को निभाने के लिए निर्देशक से बातचीत भी कर चुके हैं।
‘पुष्पा 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता चरम पर है। मुकेश खन्ना ने भी पुष्पा देखने के बाद अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा,
“अगर कोई शक्तिमान जैसे पावरफुल किरदार को दोबारा जीवंत कर सकता है, तो वो अल्लू अर्जुन हैं। उनमें वो स्टाइल, एक्टिंग और चार्म है जिसकी इस रोल को ज़रूरत है।”
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और अब सबकी नजरें हैं अल्लू अर्जुन के इस नए अवतार पर।