ओवैसी ने सऊदी अरब में दिया बड़ा बयान – पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए
रियाद (सऊदी अरब), 29 मई — भारत की ओर से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर मुहिम तेज़ कर दी गई है। भारतीय संसद के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय विभिन्न देशों की यात्रा पर है ताकि हाल ही में हुए पहलगाम हमले के संदर्भ में पाकिस्तान के दोहरे चेहरे को बेनकाब किया जा सके। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों सऊदी अरब के दौरे पर है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रियाद में तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने शरीफ बनने का दिखावा करता है, जबकि सच्चाई यह है कि वहां आतंकवादियों को खुलेआम प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ओवैसी ने एक तस्वीर का हवाला देते हुए दावा किया कि जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया, तब उनके साथ कुख्यात आतंकी मोहम्मद एहसान बैठा था। यह इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का उद्देश्य है कि भारत में हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़कें और देश में अराजकता फैले। ओवैसी ने यह भी बताया कि मुंबई हमलों के बाद भारत ने सभी जरूरी सबूत पाकिस्तान को सौंपे थे, लेकिन पाकिस्तान ने न केवल झूठ बोला, बल्कि आरोपी साजिद मीर को मरा हुआ बताकर दुनिया को धोखा दिया। बाद में FATF की जांच के डर से उसे जीवित मान लिया।
प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी के अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और भारत के पूर्व विदेश सचिव और वर्तमान राजदूत हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत की स्थिति से अवगत कराना है और यह समझाना है कि सीमा पार आतंकवाद किस तरह भारत की शांति और सुरक्षा को प्रभावित करता है।
इसी प्रकार, पनामा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो और विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज आचा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पनामा भारत के साथ है और किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
एथेंस (ग्रीस) में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के गंभीर नतीजे होते हैं और संयुक्त राष्ट्र व यूरोपीय संघ को इस पर ध्यान देना चाहिए।
इटली में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और गुलाम अली खटाना ने इटली की संसद के सदस्यों और थिंक टैंक के साथ बैठक की, जिसमें भारत की ‘ज़ीरो टॉलरेंस टू टेररिज़्म’ नीति और ऑपरेशन सिंदूर के महत्व पर चर्चा हुई। उधर, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक अन्य समूह सिएरा लियोन पहुंच चुका है।