लखनऊ, 9 मई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसी हिमाकत की है कि अब वह अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है।

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। उन्होंने कहा, “हर भारतवासी ने इसके बाद ठान लिया था कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाएगा, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने वही किया।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना और राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान न केवल आतंकियों को संरक्षण देता है, बल्कि स्वयं आतंकवाद में लिप्त है।
योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय सेनाओं का मनोबल बनाए रखें और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह हमारी सेनाओं के साथ खड़ा रहे और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे।”
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की वीरता को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख किया और कहा कि उनकी जयंती हमें निष्ठा, साहस और स्वाभिमान की प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में जिस चौराहे पर यह आयोजन हुआ, वहां महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव वर्ष 1998 में उन्हीं ने रखा था, जिसे आगे चलकर कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं ने मूर्त रूप दिया।
इस अवसर पर विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सांसद बृजलाल, संजय सेठ, जय प्रताप सिंह और कई अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।