नई दिल्ली, 6 जून।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर और दो बार के विश्व कप विजेता खिलाड़ी पीयूष चावला ने शुक्रवार को 36 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “20 वर्षों से अधिक तक इस खूबसूरत खेल का हिस्सा रहने के बाद अब समय आ गया है कि मैं इसे अलविदा कहूं।”
पीयूष चावला 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिनमें कुल 43 विकेट लिए।
उन्होंने मात्र 17 वर्ष और 75 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था, जिससे वे भारत की ओर से टेस्ट में खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बने।
अपने विदाई संदेश में उन्होंने लिखा, “भारत का प्रतिनिधित्व करना और दो विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से है।”
आईपीएल में चावला का करियर भी बेहद सफल रहा। उन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट चटकाए। वे पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रहे।
अपने कोचों का शुक्रिया अदा करते हुए चावला ने लिखा, “मैं अपने कोच श्री के.के. गौतम और स्वर्गीय श्री पंकज सरस्वत का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।”
उन्होंने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए वानखेड़े स्टेडियम पर खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लेकर मात्र 12 रन दिए थे।
अपने संदेश के अंत में चावला ने लिखा, “भले ही अब मैं मैदान से दूर हो रहा हूं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे भीतर जीवित रहेगा। इस खेल से जो सीखा है, वह मेरे जीवन की अगली यात्रा में मेरे साथ रहेगा।”