बर्न (स्विट्जरलैंड), 11 जून।
भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड के सुंदर शहर बर्न में अपनी दो दिवसीय यात्रा का समापन गर्मजोशी, नई साझेदारियों और प्रेरणादायक संवादों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने स्विस उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात की और भारत के पिछले 11 वर्षों के विकास पर विस्तार से चर्चा की।
पीयूष गोयल ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “भारत की विकास गाथा को लेकर स्विस उद्योग जगत की रुचि, जिज्ञासा और विश्वास से मैं बहुत प्रभावित हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत और स्विट्जरलैंड के रिश्तों का नया अध्याय शुरू हो चुका है।
उन्होंने बर्न में आयोजित स्विसमेम इंडस्ट्री डे में 1,000 से अधिक उद्योगपतियों को संबोधित किया, जहां स्विस फेडरल काउंसलर गाइ पर्मेलिन भी मौजूद रहे। पर्मेलिन ने भारत में पिछले एक दशक में आए बदलावों और संभावनाओं की सराहना की।
गोयल ने बताया कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनी MSC के सीईओ सोरेन टॉफ्ट, SIG ग्रुप के सीईओ सैमुअल सिग्रिस्ट, नोवार्टिस के नेतृत्व और स्वैच ग्रुप एजी के सीएफओ थिएरी केनेल के साथ भी उपयोगी बातचीत की। इन चर्चाओं में लॉजिस्टिक्स, शिपिंग, टिकाऊ पैकेजिंग, फार्मा रिसर्च और वॉच इंडस्ट्री के क्षेत्र में भारत में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
अब पीयूष गोयल स्वीडन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वह भारत और यूरोप की दो सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।