हरिद्वार, 15 मई। पंजाब के बठिंडा सैन्य छावनी में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया राकिब उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद का निवासी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस और खुफिया विभाग ने राकिब की पूरी पृष्ठभूमि खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस उसके पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम डौसनी, कोतवाली लक्सर निवासी राकिब पुत्र इकबाल बठिंडा में सेना की वर्दी सिलाई का कार्य करता था। उस पर आरोप है कि वह जासूसी कर गोपनीय सैन्य सूचनाएं पाकिस्तानी नंबरों पर भेजता था। इस इनपुट के बाद से खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
राकिब के परिवार की गहन जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस ने उसके सगे और चचेरे भाइयों से भी पूछताछ की है। राकिब का एक भाई हाल ही में अमृतसर से हरिद्वार लौटा है, जहां वह भी सेना की वर्दी सिलता था। वहीं उसका चचेरा भाई रायवाला में अपने पिता के साथ सैन्य कपड़ों की सिलाई का कार्य कर रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राकिब सहित इनके पांचों भाई विभिन्न सैन्य छावनियों में टेलरिंग का काम करते हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य सूचनाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर राकिब की गतिविधियों, संपर्कों और संभावित नेटवर्क का पता लगाने में लगी हुई हैं।
