जोधपुर, 12 मई। भारत-पाक तनाव के बीच कुछ असामाजिक तत्व शहर में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने ई-मेल के जरिए जोधपुर शहर के कई स्थानों पर बम धमाकों की धमकी दी, जबकि एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर बम से उड़ाने की चेतावनी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। महिला डिप्रेशन से ग्रस्त पाई गई, जबकि युवक से पूछताछ जारी है।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह व डीसीपी जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देश और एडीसीपी निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में झूठी सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला और युवक को पकड़ा गया।
डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि 10 मई को पुलिस कमिश्नर की ई-मेल पर जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर बम ब्लास्ट की चेतावनी वाला मेल प्राप्त हुआ। जांच में सामने आया कि मेल एक डिप्रेशन पीड़िता महिला ने पारिवारिक तनाव के कारण भेजा था। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा, 11 मई की रात 9 बजे, एक युवक ने कंट्रोल रूम को फोन कर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने रेलवे, जीआरपी और पाली पुलिस के सहयोग से यूपी निवासी श्याम यादव पुत्र रामपत यादव को गिरफ्तार किया। युवक से आगे की पूछताछ जारी है।
पुलिस कमिश्नरेट की अपील: मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आमजन से अनुरोध है कि वे दूरसंचार या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी या भ्रामक जानकारी साझा न करें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों से बचें और दूसरों को भी सतर्क करें।