‘मेट गाला’ फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन माना जाता है। इस वर्ष ‘मेट गाला 2025’ का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। इस बार अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार इस इवेंट में भाग लिया। खास बात यह रही कि शाहरुख खान मेट गाला में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बन गए हैं।

कियारा आडवाणी ने भी इस साल मेट गाला में शानदार डेब्यू किया, और वह रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप के साथ बेहद आत्मविश्वास और गरिमा से नजर आईं। गर्भवती कियारा ने मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन की गई काली रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसमें सामने की ओर सुनहरे रंग की कलाकृति उकेरी गई थी। इस ड्रेस के साथ सफेद रंग की लंबी ट्रेल उनके लुक को बेहद राजसी बना रही थी।
कियारा के बेबी बंप पर बना सुनहरे दिल का डिज़ाइन इस पूरे लुक का मुख्य आकर्षण बन गया। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल ज्वैलरी — केवल झुमके और एक अंगूठी — से पूरा किया। उनके खुले घुंघराले बाल और सटल मेकअप ने उनकी खूबसूरती को और भी निखारा।
कियारा ने ‘मेट गाला 2025’ के अपने इस अनोखे और खूबसूरत लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, “मई में मां का पहला सोमवार।” इन तस्वीरों में वह अपने बेबी बंप को आत्मविश्वास से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, और उनके फैन्स इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।