नई दिल्ली, 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह देशवासियों को अक्षय तृतीया और बसव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दो अलग-अलग संदेश साझा किए।

अक्षय तृतीया के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने लिखा, “आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं। मानवता को समर्पित यह पावन पर्व सभी के जीवन में सफलता, समृद्धि और प्रसन्नता लाए तथा विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करे।”
बसव जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “बसव जयंती के पावन अवसर पर हम जगद्गुरु बसवेश्वर के गहन विचारों को स्मरण करते हैं। समाज के प्रति उनका समर्पित दृष्टिकोण और वंचितों के उत्थान के लिए उनके सतत प्रयास आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।”
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च स्थिति में होते हैं, जिससे इस तिथि को किए गए कार्यों का फल अक्षय अर्थात् अक्षयनीय माना जाता है। यह दिन शुभ और स्थायी फलदायी कार्यों के लिए अत्यंत उपयुक्त होता है।
वहीं, बसवेश्वर को भारतीय समाज में जाति-व्यवस्था और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष के लिए जाना जाता है। उन्हें ‘विश्वगुरु’, ‘भक्ति भंडारी’ और ‘बसव’ जैसे सम्मानजनक नामों से भी पुकारा जाता है। उन्होंने समता, निष्पक्षता और सामाजिक न्याय पर बल देते हुए जाति, लिंग या सामाजिक स्थिति के आधार पर भेदभाव रहित समाज की कल्पना की थी। वे निराकार ईश्वर की उपासना के प्रबल समर्थक थे।