नई दिल्ली, 12 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन और उनके उपदेश सदैव करुणा, शांति और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। सत्य, समानता और सद्भाव के सिद्धांतों पर आधारित भगवान बुद्ध का संदेश मानवता के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बना रहेगा। त्याग और तपस्या को समर्पित उनका जीवन विश्व समुदाय को करुणा और शांति की दिशा में निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”
गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण की स्मृति में मनाया जाता है। वैशाख मास की पूर्णिमा को ही बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई और अंततः इसी दिन उन्होंने कुशीनगर में महापरिनिर्वाण प्राप्त किया। इस दिन को ‘वेसाक’ या ‘हनमतसूरी’ के नाम से भी जाना जाता है और यह बौद्ध अनुयायियों का प्रमुख पर्व है।