कॉमेडी फिल्मों की सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ एक बार फिर विवादों में है। हाल ही में जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी-3’ से दूरी बना ली, तो यह सवाल उठने लगा कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? यहां तक कि फिल्म के साथी कलाकार अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी इस फैसले से हैरान हैं। इसी मुद्दे पर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दर्ज कराया है।
अब इस पूरे विवाद पर निर्देशक प्रियदर्शन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के राइट्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रियदर्शन ने कहा –
“यह पूरी तरह गलत है कि ‘हेरा फेरी’ के अधिकार अब भी फिरोज नाडियाडवाला के पास हैं। सच्चाई ये है कि अक्षय कुमार ने 10 करोड़ रुपये में इस फ्रैंचाइज़ी के सारे अधिकार फिरोज से खरीद लिए हैं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा, “मैं खुद इस डील से वाकिफ हूं क्योंकि मैंने वह एग्रीमेंट खुद देखा है। अक्षय ने मुझे जब ‘हेरा फेरी-3’ से जुड़ने का प्रस्ताव दिया, तब उन्होंने सबसे पहले वह एग्रीमेंट मुझे दिखाया। इसके बाद ही मैंने फिल्म से जुड़ने का फैसला लिया।”
वहीं दूसरी ओर, परेश रावल के वकील अमीत नाइक ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार की टीम को कानूनी जवाब भेज दिया है। उनका यह भी दावा है कि फिरोज नाडियाडवाला ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें ‘हेरा फेरी-3’ के प्रोडक्शन को लेकर गंभीर आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं।
प्रियदर्शन बनाम फिरोज नाडियाडवाला विवाद
‘हेरा फेरी’ के अधिकारों और रचनात्मक नियंत्रण को लेकर निर्देशक प्रियदर्शन और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के बीच टकराव फिर चर्चा में है। प्रियदर्शन ने हाल ही में कहा कि वे इस फ्रैंचाइज़ी के सीक्वल्स को निर्देशित नहीं करना चाहते थे। जवाब में फिरोज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “प्रियदर्शन ने कभी मेरे पिता या मुझे ऊपर उठता नहीं देखा। वो हमेशा हमें नीचा दिखाने की कोशिश करते रहे हैं।”
साल 2000 में आई पहली ‘हेरा फेरी’ फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव गणपतराव आप्टे (परेश रावल) के किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। 2006 की ‘फिर हेरा फेरी’ ने भी पहले भाग की लोकप्रियता को बरकरार रखा और दोनों फिल्मों ने मिलकर इसे एक आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी बना दिया।