श्रीनगर, 5 जून।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग और आतंकी साजिश से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की है। गुरुवार सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक जारी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीमों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर तलाशी ली। शोपियां के रेबन, नीलदूरा और चेक ए चोलेंड, कुलगाम के मंजगाम, देवसर, सोनीगाम और बुगाम, तथा पुलवामा के भी कुछ हिस्से तलाशी अभियान की जद में हैं।
इसके अलावा, उत्तरी कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा जिलों में भी छापेमारी की जा रही है। फिलहाल किसी गिरफ्तारी या ठोस बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच एजेंसी का अभियान लगातार जारी है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ बड़े स्तर पर सूचना आधारित कार्रवाई का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आतंकी फंडिंग चैनल्स, ओवरग्राउंड वर्कर्स और अवैध लेनदेन का पर्दाफाश करना है।