राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ ‘भूल चूक माफ’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अब राजकुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने नए अवतार में लौटने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘मालिक’ का पहला मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है।
पुलकित के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें राजकुमार राव एक खतरनाक और रहस्यमयी किरदार निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनका लुक अब तक का सबसे इंटेंस और अनदेखा बताया जा रहा है। खून से लथपथ और खौफनाक लुक वाले मोशन पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
‘मालिक’ का निर्माण कुमार तौरानी द्वारा टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। वहीं इसका टीज़र 3 मई को दोपहर 2 बजे रिलीज़ होगा। फैंस अब टीज़र का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
राजकुमार राव के फैंस के लिए यह फिल्म उनके पसंदीदा अभिनेता के एक बिल्कुल अलग रूप को देखने का मौका होगी — एक गैंगस्टर की गहराई और हिंसा से भरी दुनिया में।