बेंगलुरु, 5 जून।
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के सम्मान समारोह से पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।
घटना की खबर मिलते ही आरसीबी फ्रेंचाइज़ी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “इस अत्यंत दुखद घटना से हम बेहद मर्माहत हैं। हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हम हमेशा सभी की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देते हैं।”
हजारों प्रशंसक हुए थे एकत्र
आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब के जश्न को लेकर एक ओपन बस परेड और स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसी के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। लेकिन भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पाने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 लोगों की जान गई है और 33 लोग घायल हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
कार्यक्रम में किए गए जरूरी बदलाव
आरसीबी फ्रेंचाइज़ी ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्यक्रम को संक्षिप्त कर दिया और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी सुरक्षा उपाय अपनाए।
बयान में आगे कहा गया, “स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने तुरंत कार्यक्रम में बदलाव किए और प्रशासन के साथ मिलकर हर जरूरी कदम उठाया।”