लखनऊ, 28 अप्रैल । पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई तेज कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश और सतत निगरानी के चलते यूपी देश का पहला राज्य बन गया, जिसने महज 24 घंटे के भीतर शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वतन वापस भेज दिया। शेष बचे एक नागरिक को भी 30 अप्रैल को भेजा जाएगा, जिस पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं।

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिये थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस दल भी उनके साथ भेजे गए कि वे सही सलामत पाकिस्तान पहुंच जाएं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार प्रदेश के सभी 75 जिलों में सघन अभियान चलाकर पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई और नियमानुसार उन्हें वतन भेजने की व्यवस्था की गई। अंतिम चरण में बचे एक पाकिस्तानी नागरिक को भी तय कार्यक्रम के अनुसार जल्द भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और व्यक्तिगत निगरानी के चलते उत्तर प्रदेश ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सबसे तेज और सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्र उनके देश रवाना कर एक नया उदाहरण पेश किया है।