कानपुर, 15 अप्रैल। बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिला शिक्षिकाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिकाओं को उन्नाव छोड़ने जा रही एक कार की आमने-सामने एक निजी बस से टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में तीन महिला अध्यापिकाएं और चालक सवार थे। नारामऊ के पास कार चालक विशाल द्विवेदी ने हाईवे के किनारे सीएनजी भरवाने के लिए कट से गाड़ी मोड़ी, इसी दौरान बगल से गुजर रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार विपरीत दिशा में घूम गई और सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई।
इस भीषण टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक विशाल द्विवेदी, शिक्षिकाएं आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और ऋचा अग्निहोत्री कार में ही फंस गईं। बाइक सवार अशोक कुमार, जो बिल्हौर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आकांक्षा मिश्रा (33) और अंजुला मिश्रा (42) को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक विशाल द्विवेदी (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, ऋचा अग्निहोत्री की हालत गंभीर है और उन्हें राम अस्पताल, मंधना में भर्ती कराया गया है। अशोक कुमार का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार निजी फैक्ट्री के कर्मचारी सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर बहाल किया गया।
मृतकों की पहचान कल्याणपुर निवासी आकांक्षा मिश्रा, बर्रा के सेक्टर डी निवासी अंजुला मिश्रा और कल्याणपुर निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी के रूप में हुई है। सभी महिला शिक्षिकाएं उन्नाव के सफीपुर स्थित नियामतपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात थीं।
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।