अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज़ हुआ, जिसने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया। टीजर में जहां इमोशंस और रोमांस की झलक देखने को मिलती है, वहीं एक किसिंग सीन को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
इस फिल्म से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी की जोड़ी दिखाई गई है, जिनके बीच करीब 13 साल का उम्र का अंतर है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने इसे “अनकंफर्टेबल जोड़ी” कहा, तो कुछ ने इसे कहानी की डिमांड और कलात्मकता का हिस्सा माना है।
हाल के दिनों में बॉलीवुड में एक ट्रेंड फिर चर्चा में है – उम्र में बड़े एक्टर्स का यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांटिक सीन करना।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में वे रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। रश्मिका, सलमान से उम्र में काफी छोटी हैं, जिस वजह से सलमान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
इसी तरह फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में कमल हासन और त्रिशा कृष्णन के बीच दिखाया गया रोमांटिक एंगल भी आलोचना का विषय बन गया। 70 वर्षीय कमल हासन और 42 साल की त्रिशा के बीच रोमांस ने दर्शकों को असहज किया।
सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में भी उन्हें अपने से करीब 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखाया गया है।
हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि ये सीन किरदार की मांग और स्क्रिप्ट के अनुसार होते हैं, और कलाकार उसे निभाते हैं। लेकिन उम्र के फासले को लेकर दर्शकों में चर्चा तेज हो गई है।