बिलासपुर, 13 मई।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कनहर नदी से हो रहे अवैध रेत खनन को रोकने पहुंचे पुलिस कांस्टेबल शिव बचन सिंह की रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक द्वारा कुचलकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य घटना को गंभीर मानते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु की डिवीजन बेंच ने तत्काल सुनवाई की।
कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “अवैध खनन रोकने के निर्देशों के बावजूद यदि यह स्थिति है तो यह अत्यंत चिंताजनक है। राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठते हैं।” कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए।
हाई कोर्ट ने खनिज विभाग के सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी कर विस्तृत जवाब तलब किया है। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक (IG) को मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई की तिथि 9 जून 2025 निर्धारित की गई है।
घटना का विवरण:
यह घटना सनावल थाना क्षेत्र की है, जहां वन विभाग द्वारा अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान आरक्षक शिव बचन सिंह की ड्यूटी टीम में लगाई गई थी। जब वह रेत से भरे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी चालक ने ट्रैक्टर को तेजी से दौड़ाया और उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला। घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताया और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।