नई दिल्ली, 9 मई – भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की ताजा एडवाइजरी के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों उड़ानों पर असर पड़ा है।

जिन राज्यों के एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है, उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इन इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से हवाई यातायात पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
प्रमुख एयरलाइंस की उड़ानें रद्द
इंडिगो और एअर इंडिया ने 10 मई की रात 12 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एअर इंडिया ने बताया कि उसने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए 10 मई सुबह 5:29 बजे तक की सभी उड़ानें रद्द की हैं।
इंडिगो ने 11 शहरों – जिनमें ग्वालियर और किशनगढ़ भी शामिल हैं – की 165 उड़ानें रद्द की हैं। यह एयरलाइन रोजाना करीब 2200 उड़ानें संचालित करती है।
सुरक्षा जांच और यात्रा सलाह
पाकिस्तान की ओर से कथित ड्रोन हमले के बाद सिविल एविएशन विभाग ने नई सुरक्षा गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके अनुसार यात्रियों को अब दोहरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
एअर इंडिया, इंडिगो, आकासा और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। बोर्डिंग में देरी से बचने के लिए चेक-इन समय से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि वहां सामान्य संचालन जारी है, लेकिन कुछ उड़ानें एयरस्पेस प्रतिबंधों और सुरक्षा कारणों से प्रभावित हुई हैं।
रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा
एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि 31 मई तक की यात्रा के लिए बुक की गई डिफेंस पर्सनल की टिकट्स पर पूर्ण रिफंड दिया जाएगा, और 30 जून तक एक बार निशुल्क रीशेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी।
वहीं आकासा एयर ने सुरक्षा कारणों से कैबिन बैगेज की सीमा 7 किलो तय की है।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर जांच लें।