पटना, 3 जून। बिहार में सोमवार देर शाम आए तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई। सबसे अधिक नुकसान सीवान जिले में हुआ, जहां अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। आंधी के चलते कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं कई मकानों की छतें और दीवारें ढह गईं।
सीवान के बरहड़िया थाना अंतर्गत बहादुर गांव में 30 वर्षीय मजदूर शाहिद अख्तर की छत से गिरकर मौत हो गई। बसंतपुर थाना के बसांव गांव में 55 वर्षीय नंदकिशोर सिंह पर पेड़ गिरने से जान चली गई। विशुनपुरा गांव में 40 वर्षीय अलीमुन बेगम महुआ के पेड़ के नीचे आ गईं।
लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में 35 वर्षीय व्यवसायी यूसुफ अली की कार पर बरगद का पेड़ गिरने से उनकी जान चली गई। लखनौरा गांव में दीवार गिरने से कलपती देवी मलबे में दबकर मर गईं। माधोपुर गांव में चंद्रवंती देवी पर आम का पेड़ गिरा और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, सतवार गांव (जीबी नगर थाना) में 75 वर्षीय श्रीराम प्रसाद की झोपड़ी ढहने से उनकी भी मौत हो गई।
राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा को गंभीरता से लेते हुए सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए सर्वेक्षण कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।