बाकू (अजरबैजान), 29 मई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद ताजिकिस्तान के लिए प्रस्थान किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को लेकर चिंता जताई और इसके निलंबन का मुद्दा उठाया, हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि भारत ने इसे क्यों स्थगित किया है।
शहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले का दोष पाकिस्तान पर डाल रहा है, लेकिन कोई ठोस प्रमाण नहीं दे रहा।
दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान में प्रधानमंत्री शरीफ की मुलाकात राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से हुई। इस दौरान त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन (पाकिस्तान, तुर्किये और अजरबैजान) में अजरबैजान ने पाकिस्तान में 2 बिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया।
शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत की मंशा सिंधु का पानी रोकने की है, लेकिन पाकिस्तान इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उनके अनुसार सिंधु नदी का जल पाकिस्तान की जीवन रेखा है, और इसे लेकर कोई भी समझौता असंभव है।
अब वह ताजिकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह वहां के राष्ट्रपति से व्यापार, ऊर्जा और निवेश जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते भी संपन्न होंगे।