सिरसा (9 जून) – हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मीरपुर कॉलोनी में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप महिला के पति पर है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा और मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच के अनुसार, मक्खन और आरती की शादी वर्ष 2004 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं — एक बेटी जो 12वीं कक्षा में पढ़ती है और बेटा जो 9वीं कक्षा में है। फिलहाल दोनों बच्चे गर्मी की छुट्टियों में गांव हंजीरा में अपनी मौसी के घर गए हुए थे।
आरती गांव में घर के पास ही टेलरिंग और मनियारी की दुकान चलाती थी, जबकि उसका पति मक्खन एक मैकेनिक के रूप में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से चरित्र को लेकर संदेह बना हुआ था, जिससे झगड़े होते रहते थे। कई बार पंचायतें भी हुईं लेकिन बात आगे न बढ़े इसके प्रयास किए गए।
सोमवार सुबह, पुलिस को सूचना मिली कि आरती की हत्या कर दी गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरती की लाश चारपाई पर पड़ी थी और आस-पास के लोग जमा थे। आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतका के पिता गणेश शर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और उसे राउंडअप किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।
तीन दिन में दूसरी वारदात: शक बना मौत की वजह
महज दो दिन पहले ही सिरसा जिले के गांव रामपुरा ढिल्लो में भी एक पति ने अपनी पत्नी की कस्सी से काटकर हत्या कर दी थी, वजह वही — चरित्र पर संदेह। आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर आत्मसमर्पण किया था। अब मीरपुर कॉलोनी में हुई ताजा वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।