कोलकाता, 14 अप्रैल । वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा से प्रभावित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है, दुकानें फिर से खुल रही हैं और हिंसा के डर से विस्थापित हुए लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 19 परिवार सुरक्षित रूप से अपने घर लौट चुके हैं। मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों की प्रशासनिक टीमें मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि पलायन करने वाले लोगों की वापसी बिना किसी डर के हो सके।
शमीम ने अफवाहों के खिलाफ चेतावनी दी और लोगों से अपील की कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा, “शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि लोग किसी भी अपुष्ट जानकारी से दूर रहें।”
अब तक हिंसा से संबंधित मामलों में कुल 210 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीते दिनों हुई घटना में एक ही परिवार के पिता-पुत्र की हत्या को लेकर एक अलग प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, यहां तक कि मूकदर्शक बने लोगों को भी कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा।
सोमवार सुबह से ही पुलिस बल प्रभावित इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील कर रहा है कि वे अपनी दुकानें खोलें और सामान्य जीवन में लौटें। स्थानीय नागरिकों से शांति और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील भी की गई है।
Comments 1