मथुरा, 07 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मथुरा जिले के बरसाना में ‘रंगोत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा और ब्रजभूमि के समग्र विकास का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह पावन धरा पिछले पांच हजार वर्षों से भारत की सनातन संस्कृति को संजीवनी प्रदान कर रही है और यहां के कण-कण में श्रीराधा और श्रीकृष्ण की अनुभूति होती है।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सौभाग्य की चर्चा करते हुए कहा कि यहां काशी, अयोध्या और मथुरा, ये तीनों तीर्थ स्थल सनातन एकता के प्रतीक के रूप में स्थापित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास की नई परंपरा को बल मिलने की बात कही और हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ के भव्य आयोजन को इसका उदाहरण बताया। योगी ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की अद्वितीय पहचान बन चुका है और यह आयोजन सनातन धर्म के आलोचकों को करारा जवाब है।
होली को सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का पर्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार न केवल मनमुटाव दूर करता है, बल्कि भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली और लड्डूमार होली का उल्लेख करते हुए सनातन धर्म की समृद्ध परंपराओं की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार के बजट में ब्रजभूमि के समग्र विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। करोड़ों की विकास योजनाओं के तहत बरसाना को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, जिसमें पहली बार रोपवे सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या, प्रयागराज और मां विंध्यवासिनी धाम के विकास के बाद अब ब्रजभूमि की बारी है और इसके उत्थान के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
दिल्ली में रामभक्तों की सरकार आने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने यमुना नदी के संरक्षण का संकल्प दोहराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब यमुना भी गंगा की भांति निर्मल और अविरल बनाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को होली एवं रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बरसाना ब्रह्मा, नंदगांव शिव और गोवर्धन विष्णु जी का प्रतीक है तथा यह धरा हर सनातन धर्मावलंबी के लिए आशीर्वाद का केंद्र है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को सुरक्षा, विकास और समृद्धि की गारंटी बताया और विश्वास दिलाया कि ब्रजभूमि को एक नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीलाडली जी महाराज के मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर संतजन विनोद बाबा, रामसुख दास, माधवदास मौनी बाबा, फलहारी बाबा, राज्य सरकार के मंत्री संदीप सिंह और चौधरी लक्ष्मी नारायण, सांसद तेजवीर सिंह, विधायक मेघश्याम सिंह, पूरण प्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान गीतांजली शर्मा ने अपने समूह के साथ फूलों की होली पर विशेष नृत्य प्रस्तुति दी, जिससे वहां उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।