लखनऊ, 12 मार्च । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को 1,890 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सब्सिडी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण के इस अभियान को 2016 में शुरू किया गया था, जिससे अब तक देशभर में 10 करोड़ परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले हैं। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में किए गए वादे के अनुरूप दीपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा को पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस बार होली और रमजान एक साथ हैं, जिससे सभी समुदायों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोगों को गैस कनेक्शन पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसमें घूसखोरी एक बड़ी समस्या थी। त्योहारों के समय गैस की भारी किल्लत होती थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। इस योजना से माताओं और बहनों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह योजना बिना किसी भेदभाव के लागू की गई है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी और योगी सरकार गरीबों की सरकार है। पहले की सरकारों में सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया जाता था, जबकि अब गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।