सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ ने आखिरकार 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक दी। रिलीज के बाद जहां समीक्षकों की राय मिली-जुली रही, वहीं दर्शकों ने फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। हालांकि शुरुआती दो दिनों में फिल्म की कमाई ने थोड़ी निराशा जरूर की, लेकिन जैसे-जैसे वीकेंड नजदीक आया, ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली।

रविवार को शानदार कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी रविवार को लगभग 14 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 40.25 करोड़ रुपये हो गया है।
- ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
- दूसरे दिन गिरावट के साथ यह आंकड़ा 7 करोड़ पर आ गया।
- तीसरे दिन थोड़ी रिकवरी हुई और फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये कमाए।
- चौथे दिन की छलांग ने फिल्म की उम्मीदें फिर जगा दी हैं।
करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए यह वीकेंड का उछाल राहत की खबर है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकडे के दिनों में फिल्म अपनी गति बनाए रख पाती है या नहीं।
एक्शन और स्टारकास्ट का दम
फिल्म में सनी देओल का आमना-सामना रणदीप हुड्डा से होता है, जो इस बार मुख्य खलनायक के रूप में नजर आ रहे हैं। लेकिन सनी सिर्फ एक नहीं, बल्कि छह खलनायकों से भिड़ते दिखाई देंगे, जिससे फिल्म का एक्शन और भी जबरदस्त बन गया है।
इस पैन इंडिया एक्शन एंटरटेनर में सनी और रणदीप के अलावा कई प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जिनमें जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान शामिल हैं।
पांच भाषाओं में रिलीज
भारतभर के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फिल्म को हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। इससे फिल्म को देशभर में और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।