माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने भारत में आज से ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है जिसे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कहा गया है. अब तक ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स हर महीने 900 रुपये देकर ये सुविधा पा सकते हैं.

इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि जो भी यूजर अपने वेरिफाइड फोन नंबर से ब्लू सब्सक्रिप्शन लेगा, उसके अकाउंट में अपने आप ब्लू टिक दिखाई देने लगेगा. यानी आपको अब ये टिक पाने के लिए कई तरह के झमेले करने की जरूरत नहीं होगी.
पहले यह सुविधा मुफ्त में थी. लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए चार्ज लेने की घोषणा की गई थी. जो अब भारत में भी शुरू हो गई है। भारत में वेब ट्विटर यूजर को ब्लू टिक के लिए प्रति माह 650 रुपए चार्ज देना होगा. जबकि एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल उपकरणों पर ट्विटर चलाने वाले यूजरों को 900 रुपए प्रतिमाह का शुल्क देना होगा.
भारत में ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लॉच होने की जानकारी कंपनी ने दी है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्विटर भारत में प्रति वर्ष 6,800 रुपये की रियायती वार्षिक योजना भी पेश कर रहा है, जो लगभग 566.67 रुपये प्रति माह है.
एक ब्लॉग में ट्विटर ने बताया कि ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, साउदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील के बाद अब भारत में भी शुरू कर दी गई है. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स अब भारत में इसकी मेंबरशिप खरीद सकते हैं. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वेब वर्जन में भी मिलता है, हालांकि फिलहाल भारत में ये सुविधा नहीं मिल रही है.
बता दें कि जिन ट्विटर यूजर्स का अकाउंट 90 दिन या इससे ज्यादा पुराना है उन्हें ही ब्लू टिक मिलेगा, नए अकाउंट्स को इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. इसे हासिल करने के लिए आपको सिर्फ अपने अकाउंट पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर के लेफ्ट साइड क्लिक करना होग. ब्लू टिक सिलेक्ट करने के बाद ये सर्विस मिल जाएगी.
ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्विटर ब्लू टिक ( Twitter Blue Tick) के लिए मंथली चार्ज देने पर यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा कई अन्य सुविधाओं का फायदा भी दिया जाएगा. ट्विटर की घोषणा के मुताबिक इसमें रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता, होम टाइमलाइन पर 50 फीसदी कम विज्ञापन, लंबे वीडियो पोस्ट समेत ट्विटर ब्लू लैब का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा. इसके अलावा ट्विट एडिट वगैरह की एक्सट्रा सुविधा का लाभ भी इन यूजर्स को मिल सकेगा.