फिरोजाबाद, 3 जून। सोमवार देर शाम क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के दौरान गेंद लगने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा टूंडली रोड स्थित फ्यूचर अकादमी में उस समय हुआ जब बालक अंश फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहा था। अचानक एक तेज गेंद सीधे उसकी छाती पर आ लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया।
अकादमी के कोच और स्टाफ बालक को आनन-फानन में एफएच मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, वे अस्पताल पहुंच गए और वहां उग्र प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की।
थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत किया। मृतक अंश, गांव गढ़ी रंछोर निवासी सुरेंद्र सिंह का इकलौता बेटा था।
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि जब बालक को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बालक की मौत गेंद के छाती पर लगने से हुई है। मामले की जांच की जा रही है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।