बेंगलुरु, 1 मई । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराए जाने के निर्णय को लेकर कहा कि यह कदम विपक्षी दलों के निरंतर दबाव का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले ही इसकी मांग उठाई थी और अब यह मांग पूरी हो रही है।

बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह निर्णय किसी एक राज्य, जैसे बिहार, के आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया है, बल्कि यह देश और समाज के व्यापक हित में लिया गया फैसला है।
आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संघ ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है और उन्हें आरक्षण पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। खरगे ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सामाजिक न्याय और अधिकारों की लड़ाई आगे भी मजबूती से लड़ते रहेंगे।