हुगली, 16 अप्रैल — पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंडीतला के बेगमपुर इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक कुत्ता इंसान का कटा हुआ सिर मुंह में लेकर घूमता हुआ नजर आया। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे स्थानीय निवासियों ने 20 नंबर रेलगेट इलाके के एक बगीचे में कुत्ते को कटा हुआ सिर उठाए देखा। लोगों ने तुरंत कुत्ते को भगाया और रेलवे पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही कामारकुंडू जीआरपी और चंडीतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाश अभियान चलाया, जिसके तहत करीब 300 फीट दूर रेलवे लाइन के पास शव का धड़ बरामद किया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि यह ट्रेन से उतरते वक्त हुए हादसे का मामला हो सकता है, जिसमें यात्री इलेक्ट्रिक पोस्ट से टकरा गया होगा, जिससे सिर धड़ से अलग हो गया। इलेक्ट्रिक पोल पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं।
मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।